Delhi Red Fort Violence: भीड़ को उकसा रहा था इकबाल सिंह अंदर जाने के लिए, पुलिस ने रखा इनाम

2021-02-03 20

During the tractor rally of farmers on Republic Day, some people broke into the Red Fort and ransacked and created a ruckus. Along with this, there was a clash with the police. A large number of people riding on tractors had entered the Red Fort. Now it has been reported from the sources of Delhi Police that the name of the person who instigated the crowd to hoist the flag at the Red Fort has been revealed by instigating the crowd at Lahori Gate of Red Fort, Delhi. According to information received from sources, Iqbal Singh is a resident of Ludhiana, Punjab.

गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान कुछ लोगों ने लाल किले में घुसकर तोड़फोड़ की और खुब हंगामा भी किया. इसके साथ ही पुलिस के साथ झड़प भी हुई थी. काफी संख्या में ट्रैक्टर पर सवार कुछ लोग लाल किले में घुस गए थे. वंही अब दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से खबर मिली है की दिल्ली के लाल किले के लाहौरी गेट में भीड़ को उकसाकर लाल किले पर झंडा फहराने के लिए उकसाने वाले शख्स के नाम का खुलासा हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इकबाल सिंह पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है

#DelhiRedFortViolence #FarmerProtest #IqbalSingh