देश भले ही कोरोना महामारी से जूझ रहा हो लेकिन देश में ना तो अब कोरोना वायरस का डर रहा है। ना ही लोग कोविड-19 की गाइड लाइनों को फॉलो करते दिखाई दे रहे हैं। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने तो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई उनके साथ साथ कार्यकर्ता भी कोरोना का भूल फोटो खींचे थे नजर आए।
ना मुंह पर मास्क है और ना ही हाथों में सैनिटाइजर और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग की फ़िक्र। कोविड-19 महामारी को लेकर भले ही डब्ल्यूएचओ और केंद्र सरकार के द्वारा गाइड लाइनों का पालन करने के निर्देश दिए हैं लेकिन ना तो यहां कोविड-19 महामारी की गाइड लाइनों को फॉलो किया जा रहा है और ना ही किसी तरह का है। बता दें कि शुक्रवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जिला कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए मथुरा आए थे और शिवपाल सिंह के आगमन के बाद कार्यकर्ता उनकी जी हजूरी में जुट गए और यह भूल गए कि कोरोना वायरस का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। डब्ल्यूएचओ द्वारा दी गई गाइड लाइन यहां काम नहीं कर पायी। शिवपाल यादव के संबोधन में मंच पर खड़े होकर कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के मुंह पर मास्क था और ना ही उन्होंने सोशल डिस्टेंस का पालन किया। कार्यकर्ताओं को तो सिर्फ मतलब था शिवपाल यादव के समक्ष खड़ा होकर फोटो खींचा ना और अपनी राजनीति को चमकाने के चक्कर में सब कुछ भूल गए।