महिलाओं का दंगल देखने हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़

2021-02-03 8

महिलाओं का दंगल देखने हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़
#Mahilao ka dangal dekhne #Logo ki umdi bhid
वीरो की भूमि माने जाने वाले बुन्देलखण्ड के हमीरपुर जिले में महिला दंगल का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज के क्षेत्रों से आए हुए महिला व पुरूष पहलवानों ने अपने दांवपेंच व दमखम दिखाए जहां पर पहलवानों की कुश्ती प्रतियोगिता देखने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शकों ने दंगल का जमकर लुफ्त उठाया जिसमें महिला पहलवानों के अद्भुत दांव पेंच देखकर दर्शक हस्तप्रभ रह गए।

Videos similaires