अजीतमल औरैया- उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने क्षेत्रीय जनता को सौगात देते हुए अहेरीपुर से कानपुर के लिए नवीन बस सेवा का शुभारंभ आर एम दीपक चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। जिसका रूट चार्ट सुबह 7:00 बजे अहेरीपुर से चलकर बल्लमपुर भदसान अटसू अजीतमल से होती हुई कानपुर पहुंचेगी तत्पश्चात कानपुर से चलकर शाम 8:00 बजे अहेरीपुर पहुंचेगी और आहेरीपुर में ही रात्रि विश्राम करेगी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के आर एम दीपक चौधरी ,संजू यादव, अरविंद राजपूत, धीरेंद्र कुशवाहा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कस्टमर सर्विस प्वाइंट बारेपुर के इंचार्ज रॉकी कुशवाहा सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।