गुजरात मॉडल नहीं दिल्ली मॉडल की ज़रूरत है - राजेंद्र पाल गौतम

2021-02-03 10

गुजरात मॉडल नहीं दिल्ली मॉडल की ज़रूरत है - राजेंद्र पाल गौतम
#Gujrat model nahi #Delhi model chahiye #Rajendra pal gautam
देश को गुजरात मॉडल की नही बल्कि दिल्ली मॉडल की ज़रूरत है। केंद्र सरकार गुजरात मॉडल के नाम देश के सरकारी संस्थानों को बेचकर सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। ये दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने मंगलवार को मौदहा बांध के निरीक्षण भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्हीने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही है। जिसका उदाहरण किसान विधेयक के नाम पर किसानों को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है। पहले तो ये पूँजीपति किसानों को लालच बढाने के लिए अधिक दाम देगे । इसके बाद किसानों का शोषण शुरू होगा। देश की बीएसएनएल कम्पनी को बर्बाद करके प्राइवेट दूरसंचार कम्पनियों को सरकार आगे बढ़ाने का काम कर रही है।