Haryana के Jind में Farmers की Maha Panchayat हो रही है। यहां पर बना Stage टूट गया। stage पर तय सीमा से अधिक लोग चढ़ गए थे, जिसके बाद Stage ही टूट पड़ा। इस दौरान Rakesh Tikait भी वहां मौजूद थे, लेकिन सभी लोग संभले और Rakesh Tikait ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है, किसानों की लड़ाई मजबूती से लड़ी जा रही है।