छात्राओं ने सड़क सुरक्षा विषय पर किया गोष्ठी का आयोजन, किया जागरूक

2021-02-02 3

शामली के कांधला कस्बे के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रासेयो शिविर के छठे दिन व्यायाम, प्रार्थना और योगाभ्यास की गई। स्वयं सेविका सरिता चौहान ने कर्मभूमि की दुनिया में श्रम सभी करना है, भगवान तो सिर्फ लकीरें देता है, रंग हमें भरने है। श्रेष्ठ विचार प्रस्तुत किए।  रासेयो शिविर के छठे दिन छात्राओं ने टोलियां बनाकर शिविर स्थल हीरालाल मंदिर व मंदिर के बाहर झाडू लगाने के साथ हीं मंदिर की धुलाई की। प्रथम पहर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बौद्धिक सत्र मं सड़क सुरक्षा विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में संध्या चौहान ने कहा कि सड़क सुरक्षा से हीं जीवन रक्षा है। हमें अपने आस-पास के लोगों से सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करना चाहिए। माफिया सैफी ने कहा कि सड़क सुरक्षा विषय हमारे लिए गंभीर मुद्दा है। हमें सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। प्राचार्य प्रमोद कुमारी ने कहा कि हम सब लोगों को यातायात नियमों करना चाहिए, और अभिभावकों का भी कर्तव्य होना चाहिए कि वह अपने बच्चों को वाहन कम से कम दे।

Videos similaires