शामली कें कांधला कस्बे के टीचर कालोनी में तीन दिन पूर्व गाड़ी में गैस रिफलिंग करते समय भयंकर आग लग गई थी। आग लगने से गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई थी। आग की लपटों से स्कूल की खिड़कियां भी जल गई थी। मामले में स्कूल की प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गैस रिफलिंग करने वाले और गाड़ी मालिक की तलाश शुरू कर दी ।तीन दिन पूर्व कस्बे के टीचर कालोनी में स्थित श्री 105 अंतमति जैन कन्या जूनियर हाई स्कूल के गेट बाहर क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत निवासी निसार अपनी गाड़ी में गैस रिफलिंग करा रहा था। गैस रिफलिंग करते समय गाड़ी में भयंकर आग लग गई थी। गाड़ी में आग लगने से गैस रिफलिंग कर रहे क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली निवासी वाहिद पुत्र जुबेर व गाड़ी मालिक निसार बाल-बाल बच गए थे। गाड़ी में लगी आग की लपटों से कन्या जूनियर हाई की प्रधानाचार्य मृदला कुमारी के कार्यालय की खिड़की भी जलकर राख हो गई थी। प्रधानाचार्य मृदला कुमारी की तहरीर पर पुलिस ने गैस रिफलिंग करने वाले व्यक्ति और गाड़ी मालिक के खिलाफ अवैध तरीके से गैस रिफलिंग करना सहित मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।