एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

2021-02-02 2

लखीमपुर खीरी:-फरवरी माह के पहले तहसील समाधान दिवस में जुटी फरियादियों भीड़,मौके पर एक भी फरियाद का नही हो सका निस्तारण।मितौली तहसील में एसडीएम दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें एक भी शिकायत का निस्तारण नही हो सका। मितौली ब्लॉक सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 10 शिकायतें आईं। इनमें से मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नही हो सका। तहसील दिवस में राजस्व की 04, पुलिस की 02, विद्युत की 02, चकबंदी की 01,शिक्षा की 01 शिकायत समेत कुल 10 शिकायतें आईं। इनमें से एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नही हो सका।एसडीएम दिग्विजय सिंह सहित इस दौरान बीडीओ चंदन देव पांडेय,सीओ शीतांशु कुमार समेत विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Videos similaires