शाहजहांपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज तिलहर तहसील में आटो,टैक्सी,टेम्पो असोसिएशन के लोगों को यातायात के नियमों तथा सड़क दुर्घटना को कम करने के विषय पर जागरूक किया गया। जिसमें परिवहन विभाग, पुलिस, वाहन स्वामी, चालक के कर्तव्यों तथा अधिकारों के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी राम सेवक द्विवेदी, उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी तिलहर परमानन्द पांडेय, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एस.के वर्मा, ए.आर.टी.ओ. प्रवर्तन मनोज वर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, यात्री कर अधिकारी आरिफ खान, यातायात प्रभारी चंद्र प्रकाश शुक्ला, थाना प्रभारी तिलहर, प्रवर्तन सिपाही परिवहन विभाग, यातायात पुलिस व पुलिस विभाग के कर्मचारी, टैक्सी, ऑटो तथा टेंपो स्वामी एवं वाहन चालक व मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश पांडेय, अध्यक्ष, संयुक्त कर्मचारी परिषद द्वारा किया गया।