सप्लाई स्पेक्टर सुशील कुमार यादव ने कोटेदार को अपशब्द कहा

2021-02-02 3

धौरहरा के अंतर्गत सेमरी का है यहां पर आपसी रंजिश के कारण एक कोटेदार के खिलाफ षडयंत्र रचा गया, जिसकी शिकायत पर सूत्रों के अनुसार विपक्षी व्यक्तियों से पैसा लेकर आये सप्लाई स्पेक्टर सुशील कुमार यादव ने दूसरे कोटेदार को साथ में लेकर आए और कोटेदार के पिता चंद्रभान को मां बहन की गालियां दी। तथा जातिसूचक शब्द का भी प्रयोग किया जबकि कोटेदार के अनुसार की मशीन बुजुर्ग महिलाओं के घर पर अंगूठा लगवाने का काम करवा रहे थे शासन के निर्देशानुसार बुजुर्ग माताओं महिलाओं को घर पर राशन देने की अनुमति के अनुसार पहले राशन दे दिया गया था। बाद में घर पर जाकर अंगूठा लगाने का कार्य किया जा रहा था तब भी पैसे की गर्मी पाकर सप्लाई स्पेक्टर ने कोटेदार के खिलाफ 3 बटा 7 का मुकदमा दर्ज करवा कर तुरंत जेल भिजवा दिया। 

Videos similaires