दादा के नाम से जाने जाने वाले इंदौर क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला ने राम मंदिर निर्माण के लिए 3 लाख रुपये की राशि अर्पित की है। आज राम मंदिर निधि संग्रहण अभियान के कार्यकर्ताओं को उन्होंने 3 लाख रुपए का चैक भेंट किया। उल्लेखनीय है कि इन दिनों अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए देश भर में निधि समर्पण अभियान चल रहा है। इसी के तहत श्री मेंदोला ने अपनी ओर से यह योगदान दिया है।