आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक महिला एसआई ने मानवता एवं अपने ड्यूटी की मिसाल पेश की है। यह महिला पुलिस अधिकारी 80 साल के एक बुजुर्ग के शव को अपने कंधे पर लादकर एक किलोमीटर दूर तक ले गईं। दरअसल, इस बेघर बुजुर्ग के शव को ठिकाने तक पहुंचाने के लिए जब कोई सामने नहीं आया तो यह महिला अधिकारी खुद सामने आई। यह घटना श्रीकाकुलम जिले के कासिबुग्गा पालसा इलाके के अडावी कोट्टुटू गांव की है। महिला पुलिस अधिकारी के इस कार्य की प्रशंसा इलाके में चारो चरफ हो रही है। महिला सब इंस्पेक्टर ने कहा कि यह संदिग्ध मौत का मामला नहीं है क्योंकि शरीर पर घाव का कोई निशान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि व्यक्ति बहुत ही कमजोर था, ऐसा हो सकता है कि उमकी मौत भूख से हुई हो। महिला पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, 'शव को खेत से निकालने में मदद करने के लिए गांव का कोई व्यक्ति सामने नहीं आया।' सिरिशा ने बताया कि ललिता ट्रस्ट के एक सदस्य की मदद से वह शव को एक स्ट्रेचर की मदद से निकालकर बाहर लाईं।