उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित क्षपणक मार्ग पर सुधीर जायसवाल पिछले काफी समय से रोशनी टायपिंग सेंटर संचालित कर रहे थे। पिछले कुछ दिनों पहले मकान मालिक चंद्रशेखर शिवहरे द्वारा दुकान का किराया बढ़ाने की बात करते हुए दुकान खाली करने को कहा गया सुधीर कुमार जयसवाल ने कुछ दिनों में दुकान खाली करने की बात कही और उनके द्वारा जमा की गई राशि की मांग की गई तो मकान मालिक ने उनकी दुकान और दुकान में रखे सामान पर कब्जा रातों-रात कर लिया। जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराने हेतु सुधीर कुमार जयसवाल और उनकी दो बेटियां दर-दर भटक रही है। माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोशनी टाइपिंग नाम से दिलीप कुमार जयसवाल पिछले 12 सालों से टाइपिंग सेंटर संचालित कर रहे थे। लगातार मकान मालिक चंद्रशेखर शिवहरे को उनके द्वारा समय-समय पर एग्रीमेंट कराकर किराया भी दिया गया, वहीं 2008 में जब उन्होंने दुकान किराए पर ली थी तब ₹80000 की राशि बतौर पगड़ी के तौर पर दी थी।