सड़क पर बंपर लगी गाड़ियां चलाना पड़ेगा महंगा, देना होगा 5 हजार जुर्माना
#Sadak suraksha #yatayat niyam #Traffic rules
गाजीपुर सड़क सुरक्षा को लेकर आज एआरटीओ और यातायात प्राभारी ने ऑटो संचालको के साथ बैठक की। बैठक में एआरटीओ रामसिंह और यातायात प्राभारी प्रवीण यादव ने सड़क सुरक्षा को लेकर ऑटो चालकों को जागरूक किया। इस दौरान एआरटीओ रामसिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर शहरी इलाके में चलने वाले ऑटो संचालको को जागरूक करने का काम किया गया है। साथ ही इन लोगो को सड़क सुरक्षा के नियम के बारे में भी बताया गया है। वहीं उन्होंने जिले की जनता से अपील भी किया है कि सड़क पर बंफर लगे गाड़ियां दौड़ेगी तो 5 हजार का जुर्माना भरना होगा। सड़क सुरक्षा की दृष्टि से टूव्हीलर गाड़ी चलाने वाले लोग हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें साथ ही कार चलाने वाले लोग सीट बेल्ट का भी प्रयोग करें । इस तरह से लोग खुद की सुरक्षा के साथ जुर्माना भरने से भी बचें।