The Railways authorities Monday diverted the Punjab Mail (Ferozepur-Mumbai) and short-terminated another that plies between Ganganagar in Rajasthan and Old Delhi, prompting charges that it was done to prevent farmers from reaching the national capital to join the protests against the agri laws.Watch video,
दिल्ली की सीमाओं पर बीते दो महीने से ज्यादा वक्त से जारी किसान आंदोलन अब और बढ़ता जा रहा है. दिनों दिन यहां किसानों की तादाद में इजाफा हो रहा है. यही वजह है कि अब सरकार भी लगातार एक्शन में मोड में काम कर रही है. इस बीच पंजाब मेल में बड़ी संख्या में मौजूद किसानों की भीड़ के मद्देनजर और उनके दिल्ली उतरने की आशंका के चलते रेलवे अधिकारियों ने सोमवार को पंजाब मेल का रूट डायवर्ट कर दिया. देखिए वीडियो
#PunjabMail #FarmersProtest #KisanAndolan