इस वजह से शाम होते ही ड्यूटी से कतराने लगते हैं डॉक्टर

2021-02-02 1

इस वजह से शाम होते ही ड्यूटी से कतराने लगते हैं डॉक्टर
#is wajah se #saam hote hi #Duty se katrane lagte hein #Doctor
ख़बर यू पी के बलिया जनपद के पुलिस चौकी होने के बावजूद शाम ढलते ही जिलाचिकित्सालय का इमरजेंसी वार्ड शराबियों के कब्जे में होजाता है ,मूक दर्शक होती है पुलिस ।शाम होते ही ड्यूटी से कतराने लगते हैं डॉक्टर ।सबसे रोचक इमरजेंसी वार्ड और पुलिस चौकी पास -पास फिरभी डॉक्टर क्यों कतराते ड्यूटी से कही पुलिस वाले भी तो उसीमे शामिल नही या बेख़ौफ़ हैं शराबी । आये दिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और नर्सों से होती है बदतमीजी ,बेखबर।