खन्द्रावली दोहरे हत्या कांड के आरोपी की संपत्ति होगी कुर्क

2021-02-01 22

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मूड में है। पुलिस का दावा है कि अगर फरार आरोपी शीघ्र हीं पेश नहीं हुआ तो कुर्की की कार्रवाई भी की जायेगी। थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली में 19 दिसंबर 2020 को गन्ना समिति की बैठक में प्रधान सोमपाल ने अपने पुत्र सुधांशु और विक्की के साथ मिलकर अपने भतीजे कर्मवीर और पड़ोसी राहुल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने प्रधान सोमपाल और सुधांशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हत्याकांड का तीसरा आरोपी विक्की हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से हीं फरार चल रहा है। एक सप्ताह पूर्व पुलिस ने फरार आरोपी के घर पर 82 का नोटिस चस्पा किया था। अब पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की तैयारी कर रहीं है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि हत्याकांड के तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रहीं है। तीसरे फरार आरोपी के पेश नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई भी की जायेगी।

Videos similaires