पुलिस व एसओजी टीम ने 15000 के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

2021-02-01 7

शामली।गढीपुख्ता पुलिस ने एसओजी टीम को साथ लेकर ट्रांसफार्मर तार चोर गिरोंह के 15 हजार के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध हथियार बरामद की किए गए। पुलिस ने पकडे गए आरोपी के पास से करीब साढे चार लाख रूपये की नकदी भी बरामद की है। गत 12 अक्ब्टूबर को थानाभवन क्षेत्र के गांव अम्बेहटा याकूबपुर स्थित बिजलीघर में बदमाशों द्वारा ट्रास्फार्मर के तार चोरी किए गए थे। यही नही घटना के करीब एक सप्ताह बाद 20 अक्टूबर को ही गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव दुल्लाखेडी स्थित ट्रास्फार्मर से भी बदमाशों द्वारा तार चोरी किए गए थे। जिसके संबंध में अभियन्ता अम्बहेटा याकूबपुर बिजलीघर थानाभवन किशोर कुमार अवर व अवर अभियन्ता ग्राम दुल्लाखेड़ी बिजलीघर सौरव कुमार सक्सैना की दाखिल तहरीर के आधार पर थाना थानाभवन व थाना गढीपुख्ता पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे। एसपी के आदेश पर घटना का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा 8 लोगों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

Videos similaires