3 दिन से लापता व्यापारी का शव खेत में मिला

2021-02-01 1

शामली।पिछले तीन दिन से लापता वृद्ध दुकानदार का गोली लगा शव मेरठ-करनाल हाईवे के बीबीपुर मोड पर ईख के खेत से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं पुलिस ने हत्यारोपी व्यापारी के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया है। 65 वर्षीय दुकानदार मुस्तफा शुक्रवार को अचानक लापता हो गया था। परिजनों के अनुसार वह पडौस के ही व्यापारी विजयपाल के यहां पैसे लेने आया था मगर घर नहीं लौटा था। परिजनों द्वारा दर्ज करायी गई गुमशुदगी के बाद पुलिस ने जांच करते हुए पहले विजयपाल को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया और बाद में उसे घर भेज दिया जिसके बाद से वह भी गायब चल रहा है। विजयपाल के परिजनों ने भी उसकी गुमशुदगी दर्ज करा रखी है। सोमवार को पुलिस ने विजयपाल के पूर्व नोकर रवि निवासी झिंझाना जो अब कस्बे के ही एक अन्य व्यापारी के यहां नोकरी करता है को पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया जिसमें रवि ने पूछताछ के दौरान विजयपाल के साथ मिलकर मुस्तफा की हत्या करना की बात कबूल की। पुलिस ने रवि की निशान देही पर बीबीपुर गांव के रास्ते ईख से मुस्तफा का गोली लगा शव बरामद कर लिया है।

Videos similaires