लाखों रुपए गबन करने वाला बैंक का पूर्व शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

2021-02-01 1

शामली की थानाभवन पुलिस ने गबन के आरोप में फरार चल रहे ओरियंटल बैंक आफ कामर्स के पूर्व शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार करीब ढाई साल पहले ओरियंटल बैंक आफ कामर्स, शाखा भैसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन, जनपद शामली के मैनेजर नागेन्द्र कुमार द्वारा बैंक के 9 विभिन्न खातेदारों के खातों से तत्कालीन बैंक मैनेजर अरविन्द सिंह द्वारा उमाशंकर सिंह पुत्र सुदर्शन सिंह निवासी कनहारपुर, डाक बंगला रोड जनपद जौनपुर व सुरेन्द्र कल्याणी पुत्र राजेन्द्र कल्याणी निवासी कस्बा थानाभवन, जनपद शामली के खातों में अवैध रूप से 13 लाख 63 हजार रुपये स्थानान्तरित कर गबन करने के सम्बन्ध में थाना थानाभवन पर तहरीर दी गई। दाखिला तहरीर के आधार पर थानाभवन पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें थाना पुलिस द्वारा विवेचना प्रारम्भ करते हुए महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये।

Videos similaires