एकता क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का दिनेश तिवारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

2021-02-01 13

अयोध्या जिले में बीकापुर विकासखंड के न्यू मार्केट खजुरहट में डा0दिनेश तिवारी ने एकता क्रिकेट क्लब" द्वारा आयोजित क्रिकेट टूनामेंट का फीता काटकर किया उदघाटन,डा दिनेश तिवारी का फूल-मालाओं से लादकर, कमेंटी के लोगों द्वारा गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया गया।आज का उद्घाटन मैच गंडई और ह्दयीपुर की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें गंडई की टीम से मैन ऑफ द मैच चुने गये निखिल सिंह के आतिशी 35 रनों की पारी के दम पर जबरदस्त जीत अर्जित कर लिया। अपने संबोधन में जिला पंचायत प्रत्याशी बीकापुर द्वितीय डॉ. दिनेश तिवारी ने खिलाड़ियों के हौसला अफजाई में कहा कि जीवन मे खेल बहुत जरूरी है।खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। दिमाग को विकसित करने के लिए भी खेल महत्वपूर्ण हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जो हमें शारीरिक व मानसिक विकास में मदद करते हैं। जिस तरह दिमाग के सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। क्रिकेट खेल के जगत में भी अपार सम्भावनाएं हैं।

Videos similaires