प्रशासन की अनुमति के बाद ढाई गंगा घाट पर बसने लगे श्रद्धालु

2021-02-01 2

शाहजहांपुर के मिर्जापुर क्षेत्र के ढाईघाट गंगातट पर जिलापंचायत की व्यवस्थाओं के बिना ही रेत के ढेर पर तम्बुओं का शहर बसने लगा है | मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेले मे दो पलटन पीएसी पहुंच गई है।मगर जिलापंचायत द्रारा मेले मे व्यवस्थाएं नही होने से संतो में भारी रोष है। वही आपको बता दें कि मिर्जापुर क्षेत्र के ढाईघाट गंगातट पर माघ माह मे एक माह से अधिक समय तक लगने बाले माघ मेला रामनगरिया मे इस बार जिलापंचायत द्वारा कोरोना वायरस के चलते मेला लगवाने के लिए अनुमति नहीं दी गयी जबकि पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी निभाते हुये मेले मे दो प्लाटून पीएसी के साथ ही आग पर काबू पाने के लिये एक बडी गाडी सहित अग्निशमन दल को तैनात कर दिया है इधर मिर्जापुर थानाध्यक्ष मानबहादुर सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मेले की गतिविधियों पर नजर बनाए हुये हैं।

Videos similaires