प्रधान मंत्री किसान सम्मन निधि जिन किसानों को किसी कारण वश नही मिल पा रही है उनके लिए विकास खंड मुख्यालय पर 1फरवरी से 3 फरवरी तक समस्या समाधान किया जा रहा है। संसोधन के लिए उमड़ा किसानों का हुजूम। अभी भी कई गांव के गांव सम्मन निधि पाने से है वंचित!