Budget 2021 Live Update: शहरों में सार्वजनिक बस सेवा होगी मजबूत, रेलवे और मेट्रो पर वित्तमंत्री की बड़ी घोषणा

2021-02-01 280

Union Budget 2021-22 Update: ढांचागत सुधार और विकास को गति देने के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में अहम घोषणाएं की हैं...इंफ्रा सेक्टर को बड़ा बूस्ट देने की तैयारी, डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी पर 20,000 करोड़ का निवेश किया जाएगा। पूंजीगत व्यय के लिए 5 लाख करोड़ का बजट आवंटन किया गया है।11,000 किलोमीटर के हाईवे का काम पूरा हुआ, मार्च 2022 तक 8500 किलोमीटर के हाईवे बनाए जाएंगे। रेलवे के लिए 1 लाख 10 हजार 55 करोड़ का आवंटन। शहरों में पब्लिक बस सिस्टम की शुरुआत, PPP मॉडल के तरह होगा काम

#UnionBudget2021 #Budget2021 #PMModi