मुश्किल वक़्त में पीएम ने देश को संभाला - मेनका गांधी
#muskil waqt me #modi ne desh ko #sambhala
सुलतानपुर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर आई सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में यह राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज युवाओं के लिए वरदान साबित होगा ।आधारशिला रखने के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुश्किल वक्त में देश को बखूबी संभाला। । वह सबका भला और सबका विकास चाहते हैं । उनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है ।उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि जिले से गुंडाराज खत्म हो रहा है । उन्हें डरने की जरूरत नहीं है । पहले धनपतगंज में दरवाजे तक नहीं खुलते थे । अब मायंग में भी बड़ी सभाएं हो रही हैं । सांसद मेनका गांधी ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि अगले साल तक 20 करोड़ की लागत से पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण पूरा हो जाएगा ।।इसके लिए आभार व्यक्त किया विधायक राजेश गौतम की सराहना की और कहाकि उनके द्वारा क्षेत्र का विकास हो रहा है । इस दौरान उन्होंने 60 करोड़ की लागत से बनने वाले फ्लाईओवर, मेडिकल कॉलेज, नवोदय विद्यालय और रेडियो एफएम सेंटर आज की भी चर्चा की।