लगातार गिरने के बाद संभला सोना, कीमत में सुधार, जानें सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी का ताजा भाव

2021-02-01 16

नई दिल्ली। Gold-Silver Rate. सोने-चांदी की कीमत( Gold-Silver Rate) में गिरावट का दौर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन थम गया है। शुक्रवार को सोने की कीमत में जारी गिरावट थम गई और सोना एक बार फिर से चमक गया। पिछले पांच दिनों से सोने की कीमत में लगतार गिरावट आ रही थी, लेकिन आज सोने की कीमत में गिरावट का दौर थम गया है। सोना एक बार फिर से चमक गया है। हालांकि ये तेजी बेहद कम रही। वहीं चांदी की कीमत में तेजी से सुधार देखने को मिला। सोने के फ्यूचर रेट की बात करें MCX पर सोने की कीमत में 0.26% की तेजी आई और सोना चमककर 48,749 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

Videos similaires