मक्सी-मक्सी थाने पर रविवार को हिन्दू उत्सव समिति द्वारा नवागत टीआई एसआई ओर मक्सी थाने से रिलीव हुए टीआई एसआई का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मक्सी थाने से ट्रांसफर होकर सलसलाई गए टीआई एसपी सिंह राघव ओर एसआई केसी सीरवी को सम्मानित कर विदाई दी गई वहीं उनके स्थान पर शाजापुर से मक्सी आये नवागत टीआई मनीष दुबे ओर एसआई दीपेश व्यास का स्वागत किया गया। हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष अखिलेश मंडलोई, संयोजक डॉ रवि पांडे, चन्दरसिंह पटेल आदि के द्वारा अधिकारियों को साफा बांध शील्ड देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर हिन्दू उत्सव समिति के सुभाष पटेल, हंसराज जैन, मुकेश गर्ग, शैलेन्द्र श्री माल, डॉ केसर सिंह चौधरी डॉ वीके व्यास,लल्लन सिंह सेंगर, राजाराम गुर्जर लोकेन्द्र सोनी, सुनील पांडिया,दयाराम मंडलोई,नरेंद्र भावसार, राधेश्याम परमार, रामप्रसाद पाटीदार, देवनारायण चौधरी, अर्पित परमार, इमरान खान, भरत पटेल, शहजाद खान, समीर मीर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हरीश भावसार ने किया आभार प्रकट हिन्दू उत्सव समिति के उ