आज कल प्रदूषण के कारण हमारी स्किन पर काफी असर पड़ रहा है। एक तरफ बिजी लाइफस्टाइल के कारण हम अच्छी डाइट नहीं ले पा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर हमारे पास इतना समय भी नहीं होता है कि हम स्किन केयर रूटीन की ओर ध्यान दे सकें। हम अपनी स्किन पर नैचुरल ग्लो के लिए बहुत से काम करते हैं लेकिन इस बात में शक नहीं कि काम सिर्फ होममेड चीजें ही आती हैं। आज हम आपको चेहरे पर ग्लो के लिए और पिंक गालों के लिए होममेड सीरम के बारे में बताते हैं जिसे आप महीना लगा लें और आप इसका असर खुद ब खुद दिखने लगेगा।
Nowadays due to pollution, our skin is being affected. On the one hand we are not able to get good diet due to busy lifestyle, on the other hand we do not even have enough time to pay attention to skin care routine. We do a lot of work for natural glow on our skin but there is no doubt that only homemade things come. Today we tell you about the Homemade Serum for Glow on the face and for the Pink Cheeks, which you can apply for a month and you will see its effect on your own.
#Skincare