50 साल पुराना मंदिर तोड़ने पर हिंदू संगठनों में उबाल
#0saal purana #mandir todne se #Hindu sanghathano me ubal
मेरठ भाजपा सरकार में भी मंदिरों को तोड़कर अवैध निर्माण का कार्य जोरों पर है। ऐसे ही एक मामला मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्रीनगर नई सड़क का है। जहां पर एक मंदिर को रातो-रात गिरा दिया गया और अवैध निर्माण शुरू कर दिया गया। मंदिर को तोड़े जाने की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हिंदू संगठनों ने पुलिस प्रशासन पर अवैध निर्माण करने वाले दंबंग को संरक्षण देने का आरोप लगाया।