युवक की पीट पीटकर हत्या

2021-01-31 41

युवक की पीट-पीटकर कर दी हत्या | गांव के ही रहने वाले तीनों लोगों के खिलाफ भाई ने दर्ज कराया केस | पुलिस कर रही मामले की जांच कर रही है | वहीँ तीनों आरोपी अभी फरार है
पूरा मामला मेरापुर के गांव हथौड़ा का है जहाँ एक युवक की पीट पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है | मृतक के भाई ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ युवक की हत्या का केस दर्ज कराया है | बताते चलें कि मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव हथौड़ा का है | जहां के रहने वाले रविंद्र जाटव पुत्र राजेंद्र के मुताबिक उसके 35 साल के भाई की गांव के ही रहने वाले देशराज | कश्मीर, निर्वेश ने पीट पीट कर हत्या कर दी | भाई रविंद्र के मुताबिक तीनों आरोपी उसके भाई मुकेश को घर से बुला ले गए थे | इसके बाद तीनों ने उसे नशा कराया और फिर पीट पीट कर हत्या कर दी | रविंद्र की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है | और उनकी तलाश कर रही है ।

Videos similaires