नेशनल हाइवे की सड़क बनते ही हुआ ऐसे हाल

2021-01-31 11

नेशनल हाइवे की सड़क बनते ही हुआ ऐसे हाल
#National highway bante hi #Hua aisa haal
किसी भी शहर की तकदीर और तस्वीर सड़कें भी बताती हैं कि शहर कैसा है। सरकार सड़कों का जाल जाल बिछाकर आमजन को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है । इसी के तहत नेशनल हाईवे के द्वारा जिले की कई सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके तहत गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के रोजा से मोहम्मदाबाद को जाने वाली नेशनल हाइवे 31 का निर्माण कराया जा रहा है । तस्वीरों में दिख रही सड़क का निर्माण रौजा इलाके में 2 दिनों पूर्व से बनाया जाना शुरू हुआ। जिसमें एक लेन 29 जनवरी से बनाया जाना शुरू हुआ। लेकिन यह सड़क 12 से 15 घंटे के अंदर ही अपने अस्तित्व की गवाही देना शुरू कर दिया, और सड़क पर बिछाई गई गिट्टी का उखाड़ना शुरू हो गया। जिसे स्थानीय लोग आसानी से अपने हाथों से बटोर कर इसकी हकीकत मीडिया को दिखाना शुरू किया, जब मीडिया हो रहे सड़क के निर्माण को कवरेज करना शुरू किया तो ठेकेदार और विभागीय लोगों के हाथ पांव फूलने लगे, और कुछ ही घंटों बाद इस सड़क को जेसीबी लगवा कर उखाड़ना शुरू कर दिया गया।

Videos similaires