झांसी। देश में मार्च माह में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लॉकडाउन लगा दिया गया था। इस दौरान डॉक्टर्स व सफाई कर्मियों ने अपना धर्म बखूबी निभाया था। लेकिन आज यह बात झूठी साबित होती हुई नजर आई जब किसी एक व्यक्ति ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान इमरजेंसी के मेडिकल ऑफिसर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर मरीज को गाली देते हुए देखे जा रहे हैं। अब यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर ऊपर भगवान है तो नीचे यह डॉक्टर भगवान का प्रारूप है मरीजों के लिए लेकिन कहीं ना कहीं यह कहा जा सकता है कि इन जैसे डॉक्टरों के बदौलत ही नीचे भगवान का औधा पाए हुए डॉक्टर बदनाम हो रहे हैं। वही वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि उक्त मरीज डॉक्टर साहब से मास्क को लेकर सवाल कर रहा था लेकिन डॉक्टर साहब ने यह कहा कि हम मास्क नहीं लगाएंगे। अब देखना यह है कि उक्त प्रकरण में जिला प्रशासन किस तरह की कार्रवाई अमल में लाता है।