कुछ दिन पूर्व औरैया के बबाईन पुल पर दुर्घटना में नदी में लापता बालक की मिली लाश

2021-01-30 6

कुछ दिन पूर्व औरैया के बबाईन पुल पर दुर्घटना में नदी में लापता बालक की मिली लाश औरैया यूपी। जनपद के थाना अयाना क्षेत्र के बबाईन गांव के पुल पर जो 26 जनवरी को दुर्घटना में गाड़ी नदी में गिर गई थी उसे आज एसडीआरएफ टीम जिसके प्रमुख तारकेश्वर प्रसाद एससीपी और उसके हमराहियों श्रीनरायन,भीम सिंह, अनमोल शर्मा राजेश कुमार विशाल सिंह आदि तथा गांव के मुनुआ सिंह, दिनेश सिंह, विश्राम सिंह ने भी अथक परिश्रम और प्रयास के साथ साथ एसडीआरएफ टीम का भी ख्याल रखते हुए पूरी हरसंभव मदद की। आपको बताते चलें कि इस पूरे प्रकरण में दुर्घटना के दिन से ही दोनों जनपदों इटावा और औरैया के प्रशासन के बीच सीमा को लेकर विवाद रहा जिसके चलते आज भी मौके मिलने पर दोनों जनपदों के प्रशासन की सीमा विवाद के तहत ही प्रतिक्रिया दिखाई जिसके चलते खबर लिखे जाने तक जनपद इटावा जहां लाश मिली का कोई भी पुलिस या प्रशासन का नुमाइंदा मौके पर मौजूद नहीं था एसडीआरएफ टीम भी इसी के चलते परेशान नजर आई।इस पुल पर दोनों तरफ की रेलिंग सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त नहीं लगाई गई है जिससे और भी दुर्घटनाओं के घटने की आशंकाएं बनीं हुईं हैं।

Videos similaires