फर्जी दस्तावेजों के साथ लोकवाणी कर्मचारी गिरफ्तार
2021-01-30
3
सीतापुर: फर्जी दस्तावेजों के साथ लोकवाणी कर्मचारी गिरफ्तार, आधा दर्जन शादी अनुदान की फाइलों पर सिग्नेचर कर पैसा निकालने का है आरोप, उपजिलाधिकारी ने पुलिस बल के साथ समाज कल्याण विभाग में खंगाले अन्य दस्तावेज।