Alert ! WhatsApp मैसेज से फैल रहा खतरनाक वायरस, ऐसे बचें इससे
2021-01-30 207
यह वायरस या मेलवेयर इतना खतरनाक है कि यूजर्स के मोबाइल में इंस्टॉल होने के बाद वह उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में ऑटोमैटिक मैसेज भेजता है और उनको भी अपना षिकार बना लेता है। इस मेलवेयर के बारे में एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने बताया है।