भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का शुरु होने वाली है और इस वक्त दोनों टीमे क्वारंटीन वक्त पूरा कर रही है. दोनों टीमें काफी मजबूत है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को भारत ने उसी के घर में हराया जबकि इंग्लैंड टीम भी श्रीलंका को उसकी के घर में 2-0 से हराकर भारत आई है. टीम इंडिया के लिए इस वक्त सबसे बड़ी मुश्किल उसकी प्लेइंग इलेवन चुनना है. ऑस्ट्रेलिया में चोटिल खिलाड़ियों के बाद मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, टी नटराजन , नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया और सभी खिलाड़ियों ने उम्मीद से दोगुना प्रदर्शन कर भारत को जीत का स्वाद चखाया. अब पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारत की पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन बताई है, हालांकि ये प्लेइंग इलेवन काफी हैरान कर देने वाली है.