दुनिया में कई ऐसी जगह हैं जिन्हें आजतक रहस्तमयी माना जाता है। इन्हीं में से एक मैक्सिको के प्रशांत महासागरीय क्षेत्र में 'टिल्टेपैक' नामक गांव है। इस गांव में करीब 60 झोपड़ियां हैं जहां 300 के करीब रैड इंडियन रहते हैं। लेकिन इस गांव की हैरान करने वाली बात ये है कि यहां सभी अंधे हैं। न सिर्फ लोग बल्कि यहां पर कुत्ते बिल्ली और अन्य पालतू जानवर भी अंधे हैं।