नन्हे मासूम बच्चे के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
#Nanhe masoom bacche ke mamle ka #Police ne kiya khulasa
ललितपुर विगत दिवस आलू के खेत से बरामद किए गए नन्हे मासूम की हत्या की अनसुलझी गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सुलझा कर आरोपी पति पत्नी को जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने 6 वर्षीय नन्हे मासूम अंश के हत्यारे (रिश्ते में नाना नानी) पति पत्नी को गिरफ्तार कर खुलासा करते हुए जेल भेज दिया है। महज कुछ ही सालों में गांव आँकर बसे अपने ही रिश्ते की बेटी और दामाद की आर्थिक संपन्नता और परिवार की मजदूर मजबूत स्थिति की जलन के कारण उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। यह भी जानकारी प्राप्त हुई है की विगत लगभग एक वर्ष पूर्व भी दोनों ही परिवारों में किसी बात को लेकर काफी विवाद हुआ था । तभी से दोनों ही परिवारों के बीच आपसी कलह चल रही थी हालांकि बच्चा उनके घर कभी-कभी खेलने आया जाया करता था। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले रिश्ते में नाना नानी ने ही अपनी रिश्ते की बेटी के 6 वर्षीय मासूम लड़के अंश की हत्या पत्थर से कुचलकर की थी।