अयोध्या जिले में को0नगर के शोलापुरी कालोनी साहबगंज में जमीनी रंजिश में चली गोली ,आरोपी अजय पांडेय की गोली से राकेश तिवारी की हालत नाजुक दूसरा व्यक्ति मारपीट में घायल , दो लोगो पर गोली चलाने का आरोप दोनो आरोपी फरार , घायल राकेश तिवारी जिला चिकित्सालय से लखनऊ रेफर , घायलराकेश तिवारी के बीजेपी का कार्यकर्ता होने की चर्चा , मौके पर पुलिस मौजूद, सीओ नगर राजेश राय ने बताया कि खाली पड़ी जमीन पर कूड़ा रखने को लेकर हुए विवाद में मामला मारपीट में बदला आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।