शहीदों की स्मृति में उज्जैन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर 2 मिनट का मौन रखा गया

2021-01-30 4

भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में आज उज्जैन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मौन धारण कर मनाया गया। प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को प्रात 11:00 बजे पूरे देश में उन शहीदों की स्मृति में जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया 2 मिनट का मौन रखा गया और कार्य तथा गतिविधियों पर रोक दी जाती हैं। 2 मिनट का मौन शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना जहां कहीं व्यवहारिक हो सायरन बजाकर अथवा सेना की तो ब्लॉक कर दी जाती है 2 मिनट का मौन शुरू होने की सूचना 10:59 बजे से 11:00 बजे तक सायरन बजाकर भी जाना चाहिए और फिर 2 मिनट बाद 11:02 से 11:03 तक ऑल क्लियर सायरन बजाया जाने चाहिए जहां सायरन हो वहां यही कार्य विधि अपनाई जाना चाहिए।

Videos similaires