सुदामा नगर में आज सुबह घर के बाहर खड़ी पुनियाबाई राय उम्र 80 पर आवारा गाय ने हमला करके जख्मी कर दिया, पुनियाबाई पूर्व पार्षद हुकुमचंद राय की पत्नी है , घायल के पोते ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी दादी सुबह घर के बाहर खड़ी थी , रवि व राहुल ठाकुर की गाय ने हमला कर दिया, हमने गाय मालिक व नगर निगम को पहले भी कई बाहर शिकायत की लेकिन किसी ने नही सुना, रवि ठाकुर की गाय ने पहले भी मालीपुरा में एक वृद्धा को घायल कर दिया था इसके बाद इसके बाद अवैध अतिक्रमण को नगर निगम ने तोड़ दिया था लेकिन वापस अतिक्रमण कर लिया ओर वह गायो को रखा जा रहा।