राजधानी की सड़कों खौफनाक मंजर- बाइक सवार दबंगों ने अंधेरी रात में कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित शुभम सिनेमा हॉल के सामने गलियों में अवैध असलहे से फायरिंग कर फैलाई दहशत, UP 32 CS 2467 सफेद रंग की अपाचे की पिछली सीट पर फायरिंग करते दबंग का वीडियो वायरल, 27 जनवरी की देर रात दबंगई के खौफनाक मंजर से इलाके में फैली दहशत।