इंदौर को शर्मसार करने वाली घटना पर सीएम ने लिया एक्शन, निगम उपायुक्त निलंबित, कलेक्टर ने बुजुर्गों को रैन बसेरे में ठहराया

2021-01-29 78

इंदौर की घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लेते हुए निगम उपायुक्त प्रताप सोलंकी को निलंबित करने के निर्देश दे दिए। सोलंकी को नगरीय विकास संचालनालय भोपाल अटैच कर दिया गया।वहीं कलेक्टर ने भी बुजुर्गों को रेन बसेरे में शिफ्ट करने की जानकारी दी है।


दरअसल इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों ने फुटपाथ पर सोने वाले बुजुर्ग लोगों को निगम की गाड़ी में डाल कर शहर से बाहर छोड़ने की कोशिश की।जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नगर निगम के वाहन से शहर के लाचार, बुजुर्ग लोगों को शिप्रा इलाके में छोड़ा जा रहा था। वहां के ग्रामीणों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने इस बात का विरोध किया। इसके पश्चात कर्मचारियों ने बुजुर्गों को वापस गाड़ी में चढ़ाया, और रवाना हो गए।

Videos similaires