3 थानाध्यक्ष, एक एसआई समेत 18 कांस्टेबल पर FIR दर्ज करने का आदेश

2021-01-29 9

3 थानाध्यक्ष, एक एसआई समेत 18 कांस्टेबल पर FIR दर्ज करने का आदेश
#3thanadhyaksh #1si sahit #18 par mukadama
गाजीपुर की सीजेएम कोर्ट ने आज 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान तैनात रहे तत्कालीन सीओ कुलभुषण ओझा समेत 3 थानाध्यक्ष, 1 एसआई और 18 कांस्टेबल पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। दरअसल इस बात की जानकारी अधिवक्ता संजय राय ने दी है। उन्होंने बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जमानिया विधानसभा के सुहवल थाना इलाके के ढढ़नी भानमल राय गांव के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह यादव उर्फ गुड्डू यादव को तत्कालीन सीओ कुलभुषण ओझा द्वारा मोबाइल पर चुनाव से सम्बंधित धमकी दी गई थी। जिसका ऑडियो पीड़ित धर्मेद्र यादव द्वारा वायरल कर दिया गया था। वायरल वीडियो से खीज खाये तत्कालीन सीओ जमानिया कुलभुषण ओझा अपने सर्किल के रवतीपुर, नगसर, दिलदारनगर थाना के थानाध्यक्षों व सुहवल थाना के एसआई समेत 18 कांस्टेबल के साथ चुनाव बीतने के बाद 12/13 जून 2019 को ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव के गांव ढ़ढ़नी भानमल राय पहुंच गए और दरवाजा तोड़ कर घर मे घुस गए। जिससे नाराज ग्राम प्रधान धर्मेद्र यादव ने कोर्ट का सहारा लिया और आज गाजीपुर की सीजेएम की कोर्ट ने सभी के खिलाफ सुहवल थाने को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires