विद्युत तार पर टहनी, हादसे का अंदेशा
2021-01-29
117
जोधपुर. मंडोर क्षेत्र के भाभा कॉलोनी मुख्य रोड पर पीपल के पेड़ की टहनी विद्युत तार पर गिर गई। मुख्य सडक़ होने के चलते इस मार्ग पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में टहनी अचानक किसी दुपहिया वाहन चालक पर गिर सकती है। जिससे हादसा घटित हो सकता है।