सीएचसी पर 143 स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका

2021-01-29 0

लखीमपुर खीरी:-मितौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी कोरोना से बचाव का मंगल टीका लगाया गया।टीकाकरण के तहत सीएचसी मे 230 के सापेक्ष 143 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए। इनमे 12 पुरुष और 131महिलाएं है।इस दौरान सानिया नाज, लक्की, ज्योति, पूजा सागर,रिशा पांडेय, प्रीति सिंह,संगीता यादव,ममता दीक्षित,साक्षी,बीपीएम तैयब, कांउसलर देवनंदन,शिल्पी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Videos similaires