इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा फुटपाथ पर सोने वाले बुजुर्ग लोगों को निगम की गाड़ी में डाल कर शहर से बाहर छोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नगर निगम के वाहन से शहर के लाचार, बुजुर्ग लोगों को क्षिप्रा इलाके में छोड़ा जा रहा था। वहां के ग्रामीणों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने इस बात का विरोध किया। इसके पश्चात कर्मचारियों ने बुजुर्गों को वापस गाड़ी में चढ़ाया, और रवाना हो गए।