Ladakh: जमीं हुई नदी पर की जाने वाली सबसे रोमांचक Trekking, Chadar Trek । वनइंडिया हिंदी

2021-01-29 103

The Chadar Trek or the Zanskar Gorge is a winter trail over the frozen Zanskar River, which lies in the Indian union territory of Ladakh. It is traditionally the only means of travel in the area during the harsh winter months. The trail has become popular with international adventure tourists.

पहाड़ों पर हड़्डी जमाने वाली ठंड पड़ रही है. लद्दाख में तो पारा माइनस -20 डिग्री तक पहुंच गया है. यहां हर तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही हैं. एलएसी पर तनाव कम होने के बाद सैलानियों के लिए भी इलाका खोल दिया गया है. इस दौरान कई सैलानी यहां विंटर स्पोर्ट्स का मजा लेते हुए भी दिखाई दिए. बर्फ से जमी लद्दाख की जंस्कार नदी के सदियों पुराने रूट पर रोमांच और जोखिम भरा एडवेंचर जनवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू हो गया है।

#India #Ladakh #ZanskarWinterSports #Chadartrek

Videos similaires