युवक ने पुरे परिवार सहित लगाई आग, लगाया यह आरोप

2021-01-29 1

युवक ने पुरे परिवार सहित लगाई आग, लगाया यह आरोप
#Yuvak ne #Pure parivar sahit #Lagai aag
कानपुर देहात-जिले के मूसानगर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने परिवार समेत ज्वलनशील पदार्थ डाल आत्मदाह का प्रयास किया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया गया कि मुक्ता देवी गेट के पास मुगल रोड के किनारे भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सोनी का निर्माण कार्य चल रहा था। इस बीच मूसानगर बांगर निवासी युवक कब्रिस्तान की भूमि होने की बात कहते हुए वहां पहुंच गया। उसने निर्माण कार्य रोकने की बात कहते हुए पेट्रोल डालकर परिवार समेत आग लगा ली। इस घटना में पत्नी अजमेरून, पुत्री मैहजवी, मसीहा, मोना, चांद तारा, सितारा व पुत्र मोहम्मद आतिफ बुरी तरह से झुलस गए। घटना को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। परिवार को आग से बचाने में सिपाही सतेंद्र दीक्षित भी झुलस गया। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सीएचसी भेजा।

Videos similaires